Randeep Surjewala Attacks Haryana Govt: शराब घोटाले को लेकर रणदीप सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर निशाना, कहा-जब सैंया भये कोतवाल, तो डर काहे का
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits-PTI)

चंडीगढ़, 3 नवंबर. हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार (BJP-JJP Government) ने एक साल का कार्यकाल भले ही पूरा कर लिया हो लेकिन विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala Attacks Haryana Govt) ने सूबे में हुए शराव घोटाले को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार पर हमला बोला है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जब सैंया भये कोतवाल, तो डर काहे का.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो कांग्रेस कहती आई थी वही हुआ! “शराब घोटाले” को खट्टर सरकार ने गुप-चुप दबा ही दिया, न FIR, न जाँच, न ही कोई दोषी. ठीक कहा था-जब सैंया भये कोतवाल, तो डर काहे का. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर भी साझा की है. जिसके अनुसार हरियाणा में हुए शराब घोटाले मामले में विजिलेंस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है.  यह भी पढ़ें-Randeep Surjewala Attacks Modi Govt: रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ बता रही है

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

सुरजेवाला द्वारा साझा की गई खबर के अनुसार सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने शराब घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा था. लेकिन विजलेंस ने इसे खारिज कर दिया. इस पुरे मसले की जांच बिना मामला दर्ज किये विजिलेंस करेगा. दूसरी तरफ बीजेपी-जेजेपी के एक साल के कार्यकाल में सिर्फ 7 महीने कोरोना संकट का मुकाबला करने में बीते हैं.