Randeep Surjewala Attacks on Haryana Govt: हरियाणा में मेडिकल कॉलेज की फीस बढाकर 40 लाख करने के फैसले पर रणदीप सुरजेवाला का पलटवार, कहा-खट्टर सरकार ने गरीब के बेटा-बेटी का डॉक्टर बनने का सपना तोड़ा
मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ाने को लेकर अब सूबे की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बताना चाहते हैं कि राज्य की खट्टर सरकार के फैसले के बाद अब सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस 40 लाख हो गई है. सूबे की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने साल 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत फीस में इजाफा हुआ है. सरकार के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है.
चंडीगढ़, 8 नवंबर. मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ाने को लेकर अब सूबे की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बताना चाहते हैं कि राज्य की खट्टर सरकार के फैसले के बाद अब सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) की फीस 40 लाख हो गई है. सूबे की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने साल 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत फीस में इजाफा हुआ है. सरकार के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार (Randeep Surjewala Attacks on Haryana Govt) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने गरीब के बेटा-बेटी का डॉक्टर बनने का सपना तोड़ा है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि खट्टर सरकार ने गरीब के बेटा-बेटी का डॉक्टर बनने का सपना तोड़ा. नया तुगलकी फरमान- सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की फीस 40 लाख की. खट्टर सरकार का यह निर्णय प्राईवेट कॉलेजस की मदद के लिए किया गया है. खट्टर- दुष्यंत सरकार का युवा विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब! इस ट्वीट के साथ साझा किये बयान के अनुसार कांग्रेस ने कहा कि खट्टर सरकार आए दिन नया युवा विरोधी कदम उठाकर हरियाणा में अनुसूचित जातियां, पिछड़े वर्गों और गरीबों पर नए प्रहार कर रही है. यह भी पढ़ें-हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थैरपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ICMR ने दी मंजूरी
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
कांग्रेस ने कहा कि अभी तक एसी वर्ग की छात्रवृति के घोटाले की जांच पूरी नहीं हो पाई है न ही कोई दोषी पाया गया है. बल्कि छात्रों एसी छात्रों का नया वजीफा भी बंद कर दिया गया है. ठीक इसी तरह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 14 से अधिक पेपर लीक घोटाले हो चुके हैं. कांग्रेस ने सूबे में बेरोजगारी दर को लेकर भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.