हरियाणा (Haryana) की बरोदा विधानसभा सीट (Baroda By-Election) पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के योगेश्वर दत्त पीछे हैं. फिलहाल 6 छठें राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस इस सीट पर 3800 की लीड पर है. बरोदा विधानसभा सीट पर सोनीपत जिला परिषद के पूर्व सदस्य और कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त (Wrestler Yogeshwar Dutt) के बीच है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा है. फिलहाल उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. बरोदा विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLDआईनएलडी) ने जोगिंदर सिंह मलिक समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बरोदा कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) का गढ़ माना जाता है, जिन्होंने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ आक्रामक प्रचार किया. बीजेपी ने पहलवान से नेता बने दत्त को मैदान में उतारा है, जो सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां से हैं और 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे. पंजाब ने CBI को दी गई सामान्य सहमति को किया रद्द, किसी भी मामले की जांच से पहले सरकार से लेनी होगी मंजूरी.
ट्वीट:-
#Correction- After Sixth Round, Congress leading in Baroda by 3,842 Votes. #Haryana
Cong- 17827
BJP- 13985
Raj Kumar Saini- 2065
INLD- 1582
Total Vote Counted- 36,048 pic.twitter.com/3ySjvR4HmM
— Haryana Tweets ✏️ (@HaryanaTweets) November 10, 2020
गौरतलब हो कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं. कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी.