हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अभय सिंह चौटाला का इस्तीफा किया स्वीकार
अभय सिंह चौटाला (Photo Credit- PTI)

चंडीगढ़:  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष कुवंर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने मंगलवार को इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) के नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. चौटाला ने बीते सप्ताह राज्य विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दिया था. विधानसभा अध्यक्ष ने चौटाला को दिए गए नेता प्रतिपक्ष का पद दर्जा भी वापस ले लिया.

उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह गंगवा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद 23 मार्च को इस्तीफे की घोषणा की थी. भाजपा शासित राज्य में इनेलो के 16 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! हरियाणा विधानसभा में विधायकों ने मारने के लिए निकाले जूते, एक साल के लिए सस्पेंड

चौटाला ने यह भी घोषणा की थी कि वह गंगवा व चार विधायकों नैना चौटाला, अनूप धनक, पिरथी नंबरदार व रणदीप फोगाट को अयोग्य करार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे. ये चारों विधायक इनेलो से अलग हुए गुट जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष को हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला को अयोग्य करार देने के लिए भी पत्र लिखेंगे.