Nafe Singh Rathee Murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की रविवार को राज्य के झज्जर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद पार्टी की तरफ से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की जा रही थी. जिस मांग को मानते हुए हरियाणा गृह मंत्री ने अनिल विज ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को मंजूरी दे दी है.
विधानसभा में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान करते हुए कहा कि ''हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में प्रदेश की पुलिस जांच कर रही है. यह भी पढ़े: Nafe Singh Rathee Murder Video: INLD चीफ नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की 40 से 50 राउंड फायरिंग
In the State Assembly, Haryana Home Minister Anil Vij says, "Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's murder case will be investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI). The accused of this murder case will not be spared and the strictest action will be taken. Police is… pic.twitter.com/QqvWl2XeKY
— ANI (@ANI) February 26, 2024
राठी जिले के बहादुरगढ़ से इनेलो से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर रविवार को शाम को उन पर उस समय हमला हुआ जब वह एक एसयूवी में कहीं जा रहे थे. इससे पहले इनेलो प्रवक्ता राकेश सिहाग ने कहा कि हमले में उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर एक कार में थे. अपराध का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि "संपत्ति विवाद अपराध के पीछे का मकसद लगता है". इस हमले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जत्थेदी का हाथ होने का संदेह है.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने अपराध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की. वहीं दो बार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि राठी की हत्या राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है. (इनपुट एजेंसी के साथ)