हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: रोमांचक हुआ मुकाबला, रुझानों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं, JJP बन सकती है किंगमेकर
बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव चिन्ह (File Photo)

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. रुझानों के अनुसार सूबे में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. अभी तक के रुझानों से अंदाजा लगाना मुश्किल है कि राजतिलक किस पार्टी का होना है. बीजेपी कांग्रेस से कुछ सीटें आगे जरुर चल रही है लेकिन कांग्रेस भी दौड़ में पीछे नहीं है. वहीं जेजेपी भी 8 से 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों से लग रहा है कि जेजेपी सूबे में किंगमेकर बन सकती है.

हरियाणा का मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक होता जा रहा है. रुझान तेजी से बदल रहे हैं. रुझानों में तेजी से उठापठक जारी है. बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर बनी हुई है. रुझानों में कई बार बीजेपी और कांग्रेस बराबर चल रही है. सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर  करनाल सीट से आगे चल रहे हैं.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस(HJC) ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और BSP ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.