हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने रविवार को 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जेजेपी ने बहादुरगढ़ से संजय दलाल, फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया, सिरसा से राजेंद्र गनेरीवाला, नुह से तैयब हुसैन घासेडिया, बेरी से उपेंद्र कादिया और नांगल चौधरी सीट से मूला राम को उम्मीदवार बनाया है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Photo Credits- ANI)

Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) ने रविवार को 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जेजेपी ने बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) से संजय दलाल, फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया, सिरसा (Sirsa) से राजेंद्र गनेरीवाला, नुह से तैयब हुसैन घासेडिया, कालका से भाग सिंह, साढौरा से कुसुम शेरवाल, रादौर से मांगे राम, पिहोवा से प्रोफेसर रणधीर सिंह, पुंडरी से राजेश ढुल, नीलोखेड़ी से भीम सिंह जलला, इंद्री से गुरदेव रंबा, गोहाना से कुलदीप मलिक, बादली से संजय कबलाना, बेरी से उपेंद्र कादिया और नांगल चौधरी सीट से मूला राम को उम्मीदवार बनाया है.

दरअसल, जननायक जनता पार्टी ने सभी हरियाणा के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. जेजेपी ने कुछ दिनों पहले सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट के अनुसार, जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, उकलाना से अनूप धानक, नारनौंद से रामकुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी, हथीन से हर्ष कुमार और बावल से श्याम सुंदर को उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दलबदलुओं की 'फौज' बीजेपी के लिए बनी सिरदर्द.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल चौटाला परिवार में दरार आ गई थी जिसकी वजह से इंडियन नेशलन लोकदल (INLD) में विभाजन हो गया था. अजय सिंह चौटाला और उनके बेटे व हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन किया था. बता दें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे तो वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Share Now

\