Haryana Assembly Elections Result: हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Polls) की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच वोट डाले गए थे. जिसके बाद नेताओं की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होने के बाद उन वोटों की गिनती आज सुबह से ही शूरू है. शुरूआती रुझान देखकर राजनीतिक पार्टियों के नेता काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं. बात करे हरियाणा विधानसभा के सीटों की तो इस में पलवल जिले के तीन सीटें पलवल, हथीन और होडल शामिल है. इन प्रमुख सीटों पर भी 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जिन वोटों की गिनती की आज आज की जा रही है.
पलवल जिले की तीन प्रमुख सीटों की बात करें तो इन तीनों सीटों पर चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही उम्मीदार चुनाव मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया था. जिनके किस्मत का आज फैसला होने जा रहा है. इस चुनाव में जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर की किस्मत जहां दाव पर लगी है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी करना चाहते हैं. इन दोनों पार्टी के नेताओं के साथ ही जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला भी जीत का दंभ भर रहे हैं. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे: जानें अंबाला शहर, अंबाला कैंट, नारायणगढ़ और मुलाना के रुझान और नतीजे
पलवल विधानसभा:
हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट से मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी से विधायक कर्ण सिंह दलाल हैं. 2014 के चुनाव में इस सीट से कर्ण सिंह दलाल को जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी से दीपक मंगला तो इंडियन नेशनल लोकदल के सुभाष चौधरी चुनाव मैदान में थे. इन तीनों पार्टी के उम्मीदवार कर्ण सिंह दलाल के सामने नहीं टिक पाए उन्होंने सभी को हराते हुए इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कर्ण सिंह दलाल को कांग्रेस एक बार फिर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. जिनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दीपक मंगला हुआ. हालांकि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) दूसरे अन्य पार्टी के भी उम्मीदवार चुनाव मैदान रहें.
हथीन विधानसभा:
हथनी विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का कब्जा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से इनेलो उम्मीदवार केहर सिंह ने चुनाव लड़ा था. उन्हें जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 44703 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी और कांगेस के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार इस सीट से बीजेपी से प्रवीण डागर तो जेजेपी से हर्ष कुमार ताल तो वहीं कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जलेब खां के निधन के बाद उनके पुत्र तैयब हुसैन को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. मतदाता द्वारा दिए गए जिन वोटों की गिनती सुबह से शुरू है और रुझान आने भी शुरू हो गए हैं.
होडल विधानसभा:
पलवल जिले की तीन प्रमुख सीटों में होडल विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदय भान को जीत हासिल हुई थी. जबकि बीजेपी- कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार इस सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक उदय भान पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से टिकट दिया. जिनका सीधी टक्कर बीजेपी उम्मीदवार जगदीश हुआ.
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा चुनाव सीटों के लिए 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव जीत हासिल की थे. बीजेपी 47 सीटों तो कांग्रेस 15 सीटों पर जीत हासिल हुई हुई.