हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: रेवाड़ी जिले की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस ने एक सीट पर मारी बाजी 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बीजेपी का राज है. जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा सीटें आती हैं, इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. साल 2014 के विधानसभा चुनावों में मोदी लहर में रेवाड़ी जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था.

हरियाणा में कांटे की टक्कर ( फाइल फोटो )

चंडीगढ़. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बीजेपी का राज है. इस जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें आती हैं. इनमे से दो में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. गौर हो कि 2014 के विधानसभा चुनावों में मोदी लहर में रेवाड़ी जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है. इस चुनाव में कांग्रेस ने रेवाड़ी जिले की तीनों सीटों पर खूब मेहनत की है. हालांकि उसे सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली है. बता दें कि रेवाड़ी जिले में विधानसभा की रेवाड़ी, बावल और कोसली सीटें आती हैं.

रेवाड़ी

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव 43 हजार 672 वोट हासिल करते हुए बीजेपी के सुनील यादव को 1 हजार 317 वोटों के अंतर से हराया है. वही निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह कापड़ीवास को 36 हजार 889 वोट मिले है.

बावल

इस विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के डॉ. बनवारी लाल बावल ने कांग्रेस ने डॉ. एमएल रंगा को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वही जेजेपी के श्याम सभरवाल को 23 हजार 45 वोट मिले है.

कोसली

कोसली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने 75 हजार 90 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस के यादुवेंद्र सिंह को 36 हजार 230 वोटों से हराया है. जननायक जनता पार्टी के रामफल को 15 हजार 585 वोट मिले है.

Share Now

\