हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates: नतीजों पर बोले पीएम मोदी- जनता का शुक्रिया, उत्साह और समर्पण के साथ करते रहेंगे काम
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को संपन्न हो गए थे. आज चुनाव नतीजे की घोषणा होगी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद शुरुआती रुझान आने लगेंगे. सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान हरियाणा का मतदान प्रतिशत 68.46 रहा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election Results 2019) के लिए मतदान 21 अक्टूबर को संपन्न हो गए थे. आज चुनाव नतीजे की घोषणा होगी. मतगणना (Counting of Votes) सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद शुरुआती रुझान आने लगेंगे. सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान हरियाणा का मतदान प्रतिशत 68.46 रहा. बता दें कि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने दम पर सरकार बनाई थी और मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुख्यमंत्री बने थे.
उधर, मतदान के बाद आए एक्जिट पोल (Exit Poll) के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को जीत मिलने जा रही है. एबीपी-सीवोटर ने हरियाणा में बीजेपी को 72 सीटें और कांग्रेस (Congress) को आठ सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. सीएनएन-इप्सॉस का अनुमान है कि बीजेपी और कांग्रेस को क्रमशः 75 और 10 सीटें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, किसके सिर सजेगा ताज.
सभी एक्जिट पोल के आधार पर तैयार महासर्वेक्षण के आकलन के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 66 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार हरियाणा चुनाव में 'मिशन 75' का लक्ष्य रखा था. वहीं, कांग्रेस, आईएनएलडी, जेजेपी समेत अन्य पार्टियां भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी थीं.