हरियाणा: मंत्री अनिल विज ने कहा- कांग्रेस राज में 'शाही जमाई राजा' रॉबर्ट वाड्रा ने 7 करोड़ में जमीन खरीदकर DLF को 58 करोड़ में बेची
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि जब राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकारें थीं तब 'शाही जमाई राजा' (रॉबर्ट वाड्रा) ने शिकोहपुर में सात करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार से चेंज ऑफ लैंड यूज लेकर इस जमीन को 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दिया.
हरियाणा (Haryana) सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने गुरुवार को कहा कि जब राज्य और केंद्र में कांग्रेस (Congress) की सरकारें थीं तब 'शाही जमाई राजा' (रॉबर्ट वाड्रा) ने शिकोहपुर (Shikohpur) में सात करोड़ रुपये में जमीन (Land) खरीदी थी. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने सरकार से चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) लेकर इस जमीन को 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ (DLF) को बेच दिया. अनिल विज ने कहा कि इस मामले में लाइसेंस ट्रांसफर (Licence Transfer) कानूनी तौर पर हुआ या नहीं, जांच होनी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को कॉलोनी डेवलपमेंट करने के लिए दिए गए लाइसेंस को रद्द करने की तमाम जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की ‘गिरफ्तारी’ को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया असंवैधानिक, कहा- लोकतंत्र को तानाशाही में नहीं बदला जाए.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 13 सितंबर को रॉबर्ट वाड्रा को कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी थी. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को 21 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दी. दरअसल, वाड्रा लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर पर खरीदी गई प्रॉपर्टी को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं. इस संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है.