गुजरात: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल ने कहा- ऐसे लोगों को जनता चप्पलों से पीटे
हार्दिक पटेल ने कहा है कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के विधायकों ने डर से इस्तीफा दिया है या लालच से पर जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को देखते हुए गुजरात (Gujarat) में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. मार्च से लेकर अब तक पार्टी के आठ विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. अब जब राज्यसभा चुनाव नजदीक हैं, तो कांग्रेस ने अपने विधायकों की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े नेताओं को सौंपी है. गुजरात कांग्रेस ने अपने 65 विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए अब रिजॉर्ट का सहारा लिया है. इस बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने विधायकों के टूटने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
हार्दिक पटेल ने कहा है कि ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के विधायकों ने डर से इस्तीफा दिया है या लालच से पर जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. हार्दिक पटेल ने कहा, 'मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके, पैसों के लालच में, साम-दाम-दंड- भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए.' यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग.
भड़के हार्दिक पटेल-
विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया, कांग्रेस ने कहा, गुजरात में बीजेपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सक्षम नहीं है, लेकिन विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग पर पूरा कंट्रोल है.' वहीं बागी विधायकों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है.
हार्दिक पटेल ने इससे पहले कहा था, "जिन लोगों को जनता ने चुनकर भेजा है और लोगों ने इन नेताओं पर विश्वास किया है. वैसे में अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी से दिक्कत है तो वो कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दें, लेकिन विधायक पद से ही क्यों इस्तीफा दिया जाता है. ये बीजेपी का पैसों का बहुत बड़ा खेल है."