गुजरात पुलिस ने हार्दिक पटेल को किया गिरफ्तार, राजद्रोह मामले में कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
हार्दिक पटेल को पुलिस किया गिरफ्तार (Photo Credits: IANS/File)

अहमदबाद:- कांग्रेस (Congress) नेता हार्दिक पटेल ( Hardik Patel) को गुजरात पुलिस ने राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया है. हार्दिक पटेल को पुलिस ने विरमगांव के पास हासलपूर से गिरफ्तार किया है. अदालत ने हार्दिक पटेल के खिलाफ शनिवार को वारंट जारी किया था. अदालत ने 24 तारीख को पेश होने कहा था लेकिन उससे पहले ही गुजरात पुलिस की टीम ने हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली के बाद हुई हिंसा के बाद दायर मुकदमे में कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. इस दौरान हार्दिक पटेल कोर्ट कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था, इस दौरान उन्हें 24 तारीख को अदालत में हाजिर होना था. लेकिन उससे पहले ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद हार्दिक पटेल को मजिस्ट्रेट जज के पेश किया गया. जिसके बाद हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया.

बता दें कि अहमदाबाद में जीएमडीसी मैदान में 25 अगस्त 2015 को पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली का आयोजन किया गया था. जिसके बाद राज्य भर में तोड़फोड़ और हिंसा की घटना हुई. जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज कर लिया था. इस दौरान जांच के बाद चार्जशीट में हार्दिक पटेल और उनके कुछ साथियों पर गुजरात की मौजदा सरकार को गिराने की साजिश रहने का आरोप लगाया था. हार्दिक पटेल को इस मामले में जुलाई 2016 में जमानत मिल गई थी.

ज्ञात हो कि सरकार की याचिका को स्वीकार करने के बाद शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश बीजी गनात्रा ने हार्दिक पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. अदालत ने इस दौरान यह भी कहा था कि मामले की सुनवाई में जमानत पर बाहर चल रहे हार्दिक पटेल के न आने से केस ट्रायल में देरी हो रही है. गौरतलब हो कि पिछले साल ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. वहीं वो मोदी सरकार पर लगातार हमला करते रहते हैं.