Happy Holi 2020: देशभर में रंगों की बौछार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित इन नेताओं ने दी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं
पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits-Favebook)

देश भर में होली (Holi) का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मथुरा, वृंदावन, अयोध्या से लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन तक होली की धूम है. हालांकि इस होली में कई कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. लोग सार्वजनिक जगहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. इसके बावजूद देशभर में होली का उल्लास देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक कई दिग्गज नेता होली समारोहों से दूर रहेंगे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से देश वासियों को होली कि बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए.'

होली के त्योहार पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए. Happy Holi 2020 Wishes & Images: देशभर में होली की धूम, भेजें ये कलरफुल हिंदी HD Wallpapers, GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Quotes, Photo SMS और दें प्रियजनों को बधाई.

यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'होली का यह पावन पर्व सभी भेदभाव, नकारात्मक और द्वेष का दहन कर हर देशवासी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और रंग लाए ऐसी कामना करना हूं.'

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट-

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "होली के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उमंग, उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आए. समाज में सौहार्द और समरसता में वृद्धि हो. यही ईश्वर से कामना है.

राहुल गांधी का ट्वीट-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, रंगों का यह उत्सव आप सब के जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें- Holi 2020: होली खेलने के बाद चेहरे और शरीर से ऐसे छुड़ाएं रंग, अपनाएं ये आसान तरीके. 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में होली की बधाईयों के साथ देशवासियों को कोरोना से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'होली मुबारक हो. होली खेलते वक्त अपना ख्याल रखें. corona से बच कर रहें.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट-

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, हमारे पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के पथ का अनुसरण करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं और होली शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द का महापर्व है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सबका जीवन सुख, शांति और समृद्धि के सभी रंगों से परिपूर्ण हो. रंगोत्सव की सभी को अनेकों शुभकामनाएं.