देश भर में होली (Holi) का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मथुरा, वृंदावन, अयोध्या से लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन तक होली की धूम है. हालांकि इस होली में कई कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. लोग सार्वजनिक जगहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. इसके बावजूद देशभर में होली का उल्लास देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक कई दिग्गज नेता होली समारोहों से दूर रहेंगे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से देश वासियों को होली कि बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए.'
होली के त्योहार पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए. Happy Holi 2020 Wishes & Images: देशभर में होली की धूम, भेजें ये कलरफुल हिंदी HD Wallpapers, GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Quotes, Photo SMS और दें प्रियजनों को बधाई.
यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट-
रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए। pic.twitter.com/xfrfdNaduX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
Wishing everyone a #HappyHoli! The festival of colours, Holi is a celebration of spring and fraternity in our society. May it bring peace, joy and prosperity to everyone’s life.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 10, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'होली का यह पावन पर्व सभी भेदभाव, नकारात्मक और द्वेष का दहन कर हर देशवासी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और रंग लाए ऐसी कामना करना हूं.'
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट-
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/GV2geJ25EV
— Amit Shah (@AmitShah) March 10, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट-
होली के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उमंग, उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आए।समाज में सौहार्द और समरसता में वृद्धि हो।यही ईश्वर से कामना है। Happy Holi!#होलीहै pic.twitter.com/T4RDVZzu7x
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 10, 2020
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "होली के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उमंग, उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आए. समाज में सौहार्द और समरसता में वृद्धि हो. यही ईश्वर से कामना है.
राहुल गांधी का ट्वीट-
रंगों का यह उत्सव आप सब के जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Holi to each & every one of you!
#होली2020 pic.twitter.com/wNBIhfQ6cf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, रंगों का यह उत्सव आप सब के जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें- Holi 2020: होली खेलने के बाद चेहरे और शरीर से ऐसे छुड़ाएं रंग, अपनाएं ये आसान तरीके.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
होली मुबारक हो।
होली खेलते वक्त अपना ख़्याल रखें। corona से बच कर रहें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में होली की बधाईयों के साथ देशवासियों को कोरोना से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'होली मुबारक हो. होली खेलते वक्त अपना ख्याल रखें. corona से बच कर रहें.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट-
हमारे पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के पथ का अनुसरण करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं और होली शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द का महापर्व है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सबका जीवन सुख, शांति और समृद्धि के सभी रंगों से परिपूर्ण हो।
रंगोत्सव की सभी को अनेकों शुभकामनाएं। pic.twitter.com/NWCYkTI8cy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 10, 2020
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, हमारे पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के पथ का अनुसरण करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं और होली शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द का महापर्व है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सबका जीवन सुख, शांति और समृद्धि के सभी रंगों से परिपूर्ण हो. रंगोत्सव की सभी को अनेकों शुभकामनाएं.