Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को हुए मतदान में गुरुग्राम जिले ने सबसे कम वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया है. चुनाव आयोग के अनुसार, गुरुग्राम में केवल 49.97% मतदान हुआ, जो पूरे राज्य में सबसे कम है. गुरुग्राम में कुल 15 लाख से अधिक मतदाता थे, जिनमें से 42,000 पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता थे. इसके बावजूद, लोगों की वोटिंग में रुचि कम रही. वहीं, मेवात ने सबसे अधिक 68.28% मतदान के साथ बाकी जिलों को पीछे छोड़ दिया. यमुनानगर में 67.93%, पलवल में 67.69%, फतेहाबाद में 67.05%, जींद में 66.02% और महेंद्रगढ़ में 65.76% मतदान हुआ.
अन्य जिलों में भी वोटिंग का प्रतिशत 60% से ऊपर ही रहा. इनमें हिसार में 64.16%, भिवानी में 63.06%, कैथल में 62.53%, अंबाला में 62.26% और रोहतक में 60.56% मतदान हुआ.
गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और सोहना शामिल है. यहां 1,500 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए 6,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी गई थी, जिससे मतदान शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो सके. कुल मिलाकर, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस चुनाव में 1,031 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद जताई है. जबकि, 2014 से सत्ता में काबिज भाजपा के लिए यह चुनाव हार का संकेत दिखा रहा है. पिछली बार, 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस साल मार्च में गठबंधन टूट गया. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया.