पानी की किल्लत पर गुजरात सरकार के मंत्री कुंवरजी बावलिया बोले, मुझे आधे लोगों ने वोट दिया इसलिए आधे गांव में पानी दिया

स्थानीय लोगों ने गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया जी से पानी न आने की शिकायत की. महिलाओं ने शिकायत की कि केवल आधे गांव को ही पानी मिलता है. इस पर मंत्री जी ने कहा कि गांव के सिर्फ 55 फीसदी लोगों ने उन्‍हें वोट दिया था.

कुंवरजी बावलिया (Photo Credit-Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के साथ विवादित और अजीब बयानों पर भी सियासत गर्म है. नेताओं की इसी लिस्ट में नया नाम गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया (Kunwarji Bavaliya) का है. बावलिया बीजेपी उम्‍मीदवार के लिए राजकोट (Rajkot) जिले के कनेसारा गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री जी से पानी न आने की शिकायत की. महिलाओं ने शिकायत की कि केवल आधे गांव को ही पानी मिलता है. इस पर मंत्री जी ने कहा कि गांव के सिर्फ 55 फीसदी लोगों ने उन्‍हें वोट दिया था. मंत्री जी ने पूछा कि क्‍यों सभी लोगों ने उन्‍हें वोट नहीं दिया था?

मंत्री का यह बयान कैमरे में कैद हो गया है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर मंत्री ने सफाई में कहा है कि यह जानबूझकर उन्हें फंसाने के लिए वीडियो बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सवाल 'अशिक्षित महिलाओं' ने किए थे और ये स्थानीय राजनीति से प्रेरित थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, मोदी और शाह को हराने के लिए कुछ भी करूंगा

महिलाओं के पानी की समस्या पर किए गए सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि 'मेरे पास पूरा जल संशाधन मंत्रालय है, मैं सरकार में हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं गांव में पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये मंजूर कर सकता हूं. जब इस बार मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे केवल 55 फीसदी वोट मिले. आप सब लोगों ने मुझे वोट क्यों नहीं दिया.' बता दें कुंवरजी बावलिया ने पिछले साल कांग्रेस का ही साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. उन्होंने गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

Share Now

\