लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है. इसी बीच कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए वे कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना उनका एक मात्र लक्ष्य है. ईवीएम को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम के अंदर कोई खामी नहीं है लेकिन बीजेपी इसके साथ छेड़छाड़ कर रही है.
केजरीवाल ने कहा ''देश खतरे में है. देश को मोदी और अमित शाह की जोड़ी से बचाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं. हमारे प्रयास अंत तक जारी रहेंगे.''केजरीवाल के इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal on if discussions on Congress-AAP alliance are still underway: The country is in danger. To save the country from Modi Ji & Amit Shah Ji's 'jodi', we are ready to do whatever is needed. Our efforts will continue till the end. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ryvtACTrQj
— ANI (@ANI) April 14, 2019
कांग्रेस की ओर से लगातार नकारे जाने के बावजूद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शनिवार को सकेंत दिया था कि कांग्रेस और आप की गठबंधन की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. सिसोदिया ने कहा था कि अब यह कांग्रेस को तय करना है कि इस समय उसकी प्राथमिकता मोदी और शाह की जोड़ी को हराना है या ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना है.
सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो अभी भी समय है, मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों पर हराया जा सकता है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन केवल दिल्ली को लेकर नहीं होगा, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गठबंधन करना होगा.