लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, मोदी और शाह को हराने के लिए कुछ भी करूंगा
अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है. इसी बीच कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए वे कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना उनका एक मात्र लक्ष्य है. ईवीएम को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम के अंदर कोई खामी नहीं है लेकिन बीजेपी इसके साथ छेड़छाड़ कर रही है.

केजरीवाल ने कहा ''देश खतरे में है. देश को मोदी और अमित शाह की जोड़ी से बचाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं. हमारे प्रयास अंत तक जारी रहेंगे.''केजरीवाल के इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: AAP से गठबंधन के बाद कांग्रेस को मिल सकती है ये 3 सीटें, अजय माकन यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस की ओर से लगातार नकारे जाने के बावजूद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शनिवार को सकेंत दिया था कि कांग्रेस और आप की गठबंधन की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. सिसोदिया ने कहा था कि अब यह कांग्रेस को तय करना है कि इस समय उसकी प्राथमिकता मोदी और शाह की जोड़ी को हराना है या ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना है.

सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो अभी भी समय है, मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों पर हराया जा सकता है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन केवल दिल्ली को लेकर नहीं होगा, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गठबंधन करना होगा.