Gujarat Rajya Sabha Elections 2020: गुजरात कांग्रेस ने की अपील, 2 BJP विधायकों के वोट रद्द हों

गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा और केसरी सिंह की शिकायत कर राज्यसभा चुनाव में पड़े दोनों के वोट रद्द करने का अनुरोध किया. राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को यहां के विधान भवन में हुआ. कांग्रेस ने आयोग से अपील की कि मतगणना में इन दोनों विधायकों के वोट न गिने जाएं.

कांग्रेस (फाइल फोटो)

गांधीनगर, 20 जून: गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा (Bhupendra Singh Chudasama) और केसरी सिंह (Kesari Singh) की शिकायत कर राज्यसभा चुनाव में पड़े दोनों के वोट रद्द करने का अनुरोध किया. राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को यहां के विधान भवन में हुआ.

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि चूड़ासमा की विधानसभा चुनाव में जीत को गुजरात हाईकोर्ट अमान्य घोषित कर चुका है और उनकी विधानसभाा सदस्यता खत्म होने को है.

यह भी पढ़ें: गुजरात राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया

पार्टी ने कहा कि केसरी सिंह ने अपना मतदान प्रॉक्सी वोटर के माध्यम से किया है, जबकि वह गुरुवार तक पूरी तरह स्वस्थ थे. उन्हें अगर ऐसा ही करना था तो इसके लिए उन्हें आयोग से पूर्वानुमति लेनी चाहिए थी. कांग्रेस ने आयोग से अपील की कि मतगणना में इन दोनों विधायकों के वोट न गिने जाएं.

Share Now

\