गुजरात विधानसभा उपचुनाव 2019 नतीजे: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए अल्पेश ठाकोर राधनपुर से पिछड़े

गुजरात के राधनपुर (Radhanpur) से BJP के अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) पीछे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर पीछे चल रहे हैं. अल्पेश ठाकोर राधनपुर से 4 राउन्ड के अंत में पीछे चल रहे है.

अल्पेश ठाकोर (Photo Credit-Facebook)

गुजरात में छह सीटों पर हुए उपचुनाव (Gujarat Bypolls) के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में गुजरात के राधनपुर (Radhanpur) से BJP के अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) पीछे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर पीछे चल रहे हैं. अल्पेश ठाकोर राधनपुर से 4 राउन्ड के अंत में पीछे चल रहे है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रघु देसाई आगे हैं. बता दें कि अल्पेश ठाकोर ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद ठाकोर ने कुछमहीने पहले नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. बीजेपी ने अल्पेश ठाकोर को राधनपुर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया.

गुजरात में बनासकांठा के थराड में, मेहसाना में खेरालु,पाटन के राधनपुर, अहमदाबाद के अमराइवाड़ी, अरवल्ली के बयाड और महिसागर की लुनावाड़ा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला चल रहा है.

यह भी पढ़ें- असम विधानसभा उपचुनाव 2019 नतीजे: 4 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में बीजेपी तीन सीटों पर आगे. 

खेरालु, लुनवाड़ा, थराद सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि अन्य तीन सीटों राधनपुर, बयाड और अमराईवाड़ी पर कांग्रेस आगे चल रही है. खास बात है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए दोनों नेता अल्पेश ठाकोर राधनपुर और धवलसिंह झाला बयाड सीट से पीछे चल रहे हैं.

Share Now

\