गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP Candidates List) जारी कर दी है. पार्टी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को जामनगर नॉर्थ (Jamnagar North Seat) से टिकट दिया है. रिवाबा ने 3 साल पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालीं रिवाबा लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. उन्होंने साल 2016 में रविंद्र जडेजा से शादी की थी. रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja), राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना (Karni Sena) की नेता भी रह चुकी हैं.
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना भी राजनीति में हैं. नैना, जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही है.
गुजरात : BJP ने जामनगर से रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को दिया टिकट#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d3oisGrhKP
— News24 (@news24tvchannel) November 10, 2022













QuickLY