Gujarat Election Results: वीरमगाम सीट पर बीजेपी नेता हार्दिक पटेल आगे, रुझानों में बीजेपी को बहुमत
Hardik Patel (Photo Credit : Twitter)

Gujarat Assembly Election Result 2022 LIVE:  गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है वही दूसरे नंबर पर कांग्रेस चल रही है. बात करें हम आदमी पार्टी की एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी की दहाई के आंकड़े के अभी नीचे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 130 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 43 सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं.

रुझानों में आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं पार्टी के नेता गोपाल इटालिया अपनी सीट पर पीछे चल रही है. गुजरात में 4 सीटों पर अन्य पार्टियों को बढ़त है.वीरमगाम विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता लाखाभाई भारवाड़ को पछाड़कर बीजेपी के हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं.

गुजरात चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में बनासकांठा की हाई प्रोफाइल सीट थराड पर बीजेपी के शंकरसिंह चौधरी आगे नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे कांगो के प्रत्याशी गुलाब सिंह राजपूत पीछे नजर आए हैं.

गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं. गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को हुए थे. गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 (Gujarat Assembly Election Result 2022) के लाइव अपडेट देखने के लिए आप भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट results.eci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप Latestly Hindi  वेबसाइट पर भी चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं.