राजधानी में प्रदुषण रोकने के लिए एक्टिव हुई केजरीवाल सरकार, मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए वाॅर रूम का किया शुभारंभ

दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर नजर रखने के लिए आज दिल्ली सचिवालय के 7वें तल पर एक केंद्रीयकृत वॉर रूम की शुरूआत की गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वॉर रूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब हम वॉर रूम के जरिए प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर किए गए उपायों पर निगरानी रख सकेंगे.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (File Photo)

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर, 2020: दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण (Pollution) को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर नजर रखने के लिए आज दिल्ली सचिवालय के 7वें तल पर एक केंद्रीयकृत वॉर रूम की शुरूआत की गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वॉर रूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब हम वॉर रूम के जरिए प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर किए गए उपायों पर निगरानी रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि वॉर रूम से हॉटस्पॉट, रियल टाइम मॉनिटर में पीएम-10, पीएम-2.5 समेत अन्य गैसों की स्थिति के साथ नासा व इसरो सैटेलाइट से दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली या कूड़ा जलाने की स्थिति पर निगरानी की जा सकेगी.

श्री राय ने बताया कि वॉर रूम के जरएि विभिन्न समस्याओं पर निगरानी रखने के लिए डीपीसीसी के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ. मोहन जॉर्ज और डॉ. बी.एल. चावला के नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम बनाई गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 अक्टूबर को ‘युद्ध, प्रदुषण के विरुद्ध’ अभियान शुरू किया था. बिना सभी लोगों के सहयोग से अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है. इसलिए हमने विभिन्न समस्याओं पर नजर रखने के लिए वॉर रूम स्थापित किया है. अगले कुछ दिनों में लांच होने वाले ग्रीन दिल्ली एप पर आने वाली शिकायतें भी वॉर रूम से मॉनिटर होंगी, सभी शिकायतें संबंधित एजेंसी के पास अटोमैटिक चली जाएगी और वॉर रूम एजेंसी से संपर्क कर उसे निस्तारित कराने का प्रयास करेगा.

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली को पराली के धुएं से बचाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर को लिखा पत्र, मिलने के लिए मांगा समय

दिल्ली सचिवालय में वॉर रूम का उद्घाटन करने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 5 अक्टूबर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान शुरू किया है. चूंकि पूरा अभियान बिना सभी लोगों के सहयोग से संभव नहीं है. दिल्ली के अंदर अलग-अलग जो एजेंसियां है, उन सभी लोगों को कोऑर्डिनेट करने के लिए एक केंद्रीकृत वार रूम दिल्ली सचिवालय में शुरू किया है. वॉर रूम में मुख्य तौर पर तीन स्क्रीम लगाई गई है. पहली स्क्रीन पर दिल्ली सरकार के 40 रियल टाइम मानिटर हैं, उनको विश्लेषण करने का काम करेंगे.

उसमें पीएम-10, पीएम-2.5, सल्फर ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन और हवा की गति उस समय क्या है, इसकी निगरानी करने का काम किया जाएगा. दूसरी स्क्रीन में दिल्ली के अंदर चिंहित 13 हॉटस्पॉट प्रदर्शित होंगे, जिसे वॉर रूम से मॉनिटर करने का काम करेंगे. वॉर रूम से हम देख पाएंगे कि हॉटस्पॉट एरिया में क्या प्रगति चल रही है और क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं, जिनका समाधान करने की प्रयास करेंगे. वहीं, तीसरी स्कीम पर नासा और इसरो की विंडो है.

दोनों सैटेलाइट पर वार रूम से नजर रखी जाएगी कि इस समय देश के अंदर, खास तौर पर दिल्ली के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कहां पर कितना पराली या कूड़ा जलाई जा रही है. तीसरी स्क्रीन पर सेटेलाइट के माध्यम से रिपोर्ट आ रही हैं, उनको विश्लेषण करने का काम करेंगे.

श्री गोपाल राय ने कहा कि आगामी दिनों में ग्रीन दिल्ली एप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी लांच करने वाले हैं, उस एप पर पूरी दिल्ली के अंदर से शिकायत आएंगी, उन शिकायतों को भी हम हाॅट स्पाॅट वाली दूसरी स्क्रीन से निगरानी करेंगे. उन शिकायतों का निस्तारण कर उसे लागू कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही साथ मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, स्प्रिंकलिंग का काम है, उसमें तीनों एमसीडी और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से काम शुरू हो रहा है, उसको भी हम यहां जीपीएस के माध्यम से निगरानी करने का काम कर पाएंगे, जिसके आधार पर हम अपना एक्शन प्लान बनाएंगे.

इस पूरे वॉर रूम को संचालित संचालित करने के लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई है. डीपीसीसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोहन जॉर्ज और डॉक्टर बी.एल चावला के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है. इस टीम में पर्यावरण मंत्री के ओएसडी अनिल गिल्डियाल, डीडीसी की एडवाइजर बीना गुप्ता, रिसर्च फेलो हितेश सैनी व स्वाति शर्मा, एनजीओ ए-पैग के निपुन मात्रेजा व आसिमा अरोरा, ट्रेनी इंजीनियर सूरज राय और अमन गुप्ता शामिल हैं. यह कमेटी वॉर रूम के सभी चीजों कोआर्डिनेट करने और उसे लागू करने का काम करेगी. यह टीम प्रतिदिन रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, मुझे (पर्यावरण मंत्री) और मुख्य सचिव (पर्यावरण) को सौंपेगी, जिसके आधार पर हम लोग आगे का एक्शन प्लान तैयार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से परमिट राज हटाने को लेकर लिए कई अहम फैसले

गोपाल राय ने कहा कि रियल टाइम मॉनिटर वाली स्क्रीन स्क्रीन की मदद से यह विश्लेषण करेंगे कि वहां पर क्या स्थिति है? विश्लेषण के बाद हम एक्शन प्लान बनाएंगे. नासा और इसरो सैटेलाइट वाली स्क्रीन की मदद से फसल या कूड़ा जलाने जलाने और दिल्ली के अंदर जहां भी कुछ जलाया जा रहा है, उसे संज्ञान लेकर वॉर रूम से हम संबंधित एजेंसी से संपर्क करेंगे. उन्हें वॉर रूम से भी फोन किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई के लिए कहा जाएगा. साथ ही, जो हम एप लांच करने वाले हैं, उस एप पर आने वाली सभी शिकायतें अपने आप संबंधित एजेंसी के पास चली जाएगी. उस शिकायत का निस्तारण करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी, जिसके अंदर उन्हें उस शिकायत का निस्तारण करना पड़ेगा. इसके बाद भी अगर शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है, तो हम वॉर रूम के जरिए उसमें हस्तक्षेप करके उनके वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे, ताकि जमीन पर उस समस्याओं का समाधान किया जा सके.

इससे पहले, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोहन जॉर्ज (Dr. Mohan George) और डॉक्टर बी.एल चावला ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को वॉर रूम की मदद से दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारणों आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. दोनों वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली में कुल 40 रियल टाइम मॉनिटर लगे हुए हैं, जिसमें से 26 स्टेशन दिल्ली सरकार के हैं. उन्होंने स्क्रीम पर दिल्ली के अंदर वर्तमान में पीएम-10, पीएम-2.5, सल्फर ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन और हवा की गति की स्थिति प्रदर्शित होती रहेगी. स्क्रीम पर अलग-अलग मानिटरिंग स्टेशन को भी देख सकते हैं. उस स्टेशन के क्षेत्र में पीएम-10, पीएम-2.5 आदि की वर्तमान और पिछले 24 घंटे की स्थिति पता चल जाएगा. साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि दिल्ली में प्रदूषित हवा किस दिशा से आ रही है और उसकी गति कितनी है? इस आधार पर हम पता कर सकते हैं कि निचले स्तर पर किस तरफ से प्रदूषण आकर उस क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है.

Share Now

\