उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर लगाई लोकमान्य तिलक की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
गोखले जी के जयंती पर आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हुए उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने गोपाल कृष्ण गोखले के बजाय भारत के ही पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की तस्वीर लगा दी.
देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत के महान समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी (Mohandas Karamchand Gandhi) के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) जी की आज जयंती है. गोखले जी के जयंती पर आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हुए उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने गोपाल कृष्ण गोखले के बजाय भारत के ही पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की तस्वीर लगा दी. हरीश रावत की इस गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर जग हंसाई हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हुए लिखा- "महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि"
यूजर्स इस तरह कर रहे हैं ट्रोल-
पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने लिखा- "पर ये तस्वीर तो लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की है आपको गोखले जी और गंगाधर तिलक तक में अंतर नहीं पता?? पर हम भी कैसे भूल सकते हैं तुम कांग्रेसियों का ये बहुत पुराना रिकॉर्ड है कभी बुद्ध को महावीर बता देते हो तो कभी कुछ"
वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा- "आंख के अंधे नाम नयनसुख, ये बाल गंगा धर तिलक जी है"
सिर्फ सोनिया माता को पहचानते हो चाचा? ढोंग थोडा कम किया करो जब कुछ पता नहीं तो!
अरे मंद बुद्धी तु कैसे cm बना था बे। ऐसा होता हे जब life मे सिर्फ गांधी परिवार के फोटो देखे हो
सभी पप्पू भरे पडे हैं ??
बता दें कि गोपाल कृष्ण गोखले राजनैतिक नेता होने के आलावा वह एक समाज सुधारक भी थे. उन्होंने एक संस्था “सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी” की स्थापना की जो आम लोगों के हितों के लिए समर्पित थी. देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में गोपाल कृष्ण गोखले का योगदान अमूल्य है.