आम आदमी के लिए अच्छी खबर, बजट से पहले टैक्स में कटौती कर सकती है मोदी सरकार

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोदी सरकार जल्द ही एक बड़ा ऐलान करने वाली है. बताना चाहते है कि शेयर बाजार में बड़ी संख्या में लोग निवेश करें इसके लिए सरकार टैक्स में छूट दे सकती है. रिपोर्ट की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी घोषणा जल्द ही कर सकती हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोदी सरकार (Modi Govt) जल्द ही एक बड़ा ऐलान करने वाली है. बताना चाहते है कि शेयर बाजार में बड़ी संख्या में लोग निवेश करें इसके लिए सरकार टैक्स में छूट दे सकती है. रिपोर्ट की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इसकी घोषणा जल्द ही कर सकती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार (Modi Government) विदेशी करेंसी को आकर्षित करने और निवेश में इजाफा करने के लिए यह बड़ा कदम उठाने जा रही है. ज्ञात हो कि मौजूदा समय में शेयर मार्केट (Share Market) में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स सहित डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) वसूल किया जाता है. खबर है कि पीएम ऑफिस (PM Office) इसे लेकर नीति आयोग और वित्त मंत्री के रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों के साथ टैक्स को लेकर समीक्षा कर रहा है. यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के कदम को बताया ऐतिहासिक, कहा- निवेश और मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

ऐसे में सरकार बजट से पहले इन पहलुओं को ध्यान में रखकर बड़ा ऐलान कर सकती है. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने के लिए निर्मला सीतारमण कई अहम निर्णय इससे पहले भी ले चुकी हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के फरवरी महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. साथ ही बजट को लेकर सारा काम नवंबर महीने में पूरा हो जाएगा यह जानकारी सामने आ रही है.

Share Now

\