Hotel Discounts for Mumbai Voters: मुंबई के वोटर्स के लिए अच्छी खबर, मतदान करने पर 100 से अधिक होटलों में मिलेगी छूट
Credit -Pixabay Wikimedia Commons

इस बार के लोकसभा चुनावों में लोगों ने मतदान को लेकर उत्सुकता कम दिखाई है. यह एक चिंता का विषय है.मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए हर बार सरकार की ओर से कुछ न कुछ ख़ास किया जता है. जिसमें विज्ञापन , पथनाट्य शामिल होते है. लेकिन अब नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक निर्णय लिया. जिसमें मुंबई के 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट में मतदान करके आनेवाले ग्राहकों के लिए 20 मई और 21 मई को खाने पर छुट की घोषणा की है. यह सुविधा मुंबई के 100 से ज्यादा होटल्स में मिलेगी.

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जानकारी

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुंबई विभाग ने एक निवेदन जारी करते हुए यह जानकारी दी है. इसको उन्होंने ' डेमोक्रेसी डिस्काउंट ' का नाम दिया है. एसोसिएशन ने विश्वास जताया है की इस मुहीम से निश्चित ही मतदान को बढ़ावा मिलेगा और लोग बढ़ी तादाद में मतदान करेंगे. इस दौरान एनआरएआई की मुंबई विभाग की प्रमुख रेचल गोएंका ने जानकारी देते हुए बताया की मुंबई शहर ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है, हमारे इस संस्था के साथ अनेक ब्रांड्स इस ' डेमोक्रेसी डिस्काउंट ' की मुहीम में शामिल हुए है. यह भी पढ़े :Monsoon 2024: फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही दस्तक देगा मानसून, केरल में 31 मई से बारिश होने का अनुमान

कैसे पा सकते है छुट

इस ' डेमोक्रेसी डिस्काउंट ' की मुहीम के द्वारा एनआरएआई से जुड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने आनेवाले मतदाताओं को उनके टोटल बिल पर 20 प्रतिशत की छुट दी जाएगी. इस दौरान मुंबईकरों को बिल भरते समय केवल उनकी उंगली पर मतदान की स्याही दिखानी होगी.

बता दे की आनेवाली 20 मई को मुंबई में मतदान होनेवाला है . जिसके लिए बड़ी तादाद में मतदाता मतदान करके इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है.