पणजी विधानसभा उपचुनाव: गोवा में BJP को बड़ा झटका, पूर्व CM मनोहर पर्रिकर की सीट हारी
गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) परिकर के निधन के बाद पणजी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट ना देकर सिद्धार्थ कूनकोलिनकर टिकट दिया था. जिस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
पणजी: गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद पणजी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट ना देकर सिद्धार्थ कूनकोलिनकर टिकट दिया था. इस सीट पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती होने पर बीजेपी के उम्मदीवार सिद्धार्थ कूनकोलिनकर (Sidharth Kuncalienker) को करारी हार मिली है.
पणजी की विधानसभा सीट गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई थी. जिसके बाद इस सीट पर वोटिंग हुई. जिस वोटिंग में कांग्रेस के उम्मदीवार एंटानासियो मोनसेराट्टे ने बीजेपी उम्मदीवार सिद्धार्थ कूनकोलिनकर को चुनाव हराकर जीत हासिल की. यह भी पढ़े: गोवा उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सीएम पर्रिकर के निधन के बाद सिद्धार्थ कुंकोलिएंकर को दिया टिकट
बता दें कि मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ दिनों से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. जिसका इलाज अमेरिका, मुंबई, दिल्ली में हुआ. लेकिन इस बीमारी के चलते उनकी मार्च 2019 में निधन हो गया. जिसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पर्रिकर के बेटे को टिकट ना देकर पार्टी ने सिद्धार्थ कूनकोलिनकर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. जिन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार एंटानासियो मोनसेराट्टे के सामने हार का मुंह देखना पड़ा.