Goa Politics: महाराष्ट्र संकट के बाद अब गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी के कई विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, पार्टी किसी भी तरह की टूट से इनकार कर रही है. Delhi: कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात, Twitter हैंडल से हटाई कांग्रेस नेताओं की फ़ोटो
फिलहाल होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है. कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि "मुझे आलाकमान ने नहीं बुलाया था, सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए यहां बुलाया था. (विधायकों के बीजेपी छोड़ने को लेकर) अफवाहों का दौर खत्म हो गया है. मैं खुद की पुष्टि कर सकता हूं, किसी और के लिए ये नहीं कह सकता."
सूत्रों ने रविवार को कहा कि गोवा कांग्रेस के सात विधायक विधानसभा सत्र से एक दिन पहले पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए. चर्चा है कि बैठक से नदारद सभी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बता दें कि आठवीं गोवा विधानसभा के 40 सदस्यों को चुनाव के लिए 14 फरवरी, 2022 को राज्य में विधान सभा चुनाव हुए थे. वहीं, परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे.
Margao, Goa | Congress MLA meeting underway in a hotel
7 MLAs there. I was not called by high command, only here for courtesy meet. Rumours (about MLAs leaving for BJP) are all over, what is to be done. I can vouch for myself, can't say for anyone else: Cong MLA Aleixo Sequeira pic.twitter.com/xq9mrzXivu
— ANI (@ANI) July 10, 2022
चुनाव के बाद, BJP, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने. हालांकि, मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद 19 मार्च 2019 को प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.