Giriraj Singh: राहुल गांधी के हिजाब के समर्थन में दिए बयान को लेकर गिरिराज सिंह का पलटवार , कहा ,' वोट कि खातिर लोगों को भड़का रहें हैं
Credit - ANI

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के हिजाब के समर्थन में दिए बयान को लेकर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने राहुल गांधी को 'व्याकुल भारत' बताते हुए कहा कि वे वोट की खातिर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश में सामाजिक, सौहार्द नहीं रहे, इसलिए वह दूसरों को भड़काने का काम करते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं से मुलाकात के दौरान हिजाब से जुड़े एक प्रश्न पर कहा कि महिला जो पहनना चाहती है, वो खुद तय करे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे 'व्याकुल भारत' हैं. उन्हें लग रहा है कि एक देश में एक कानून नहीं रहे. वे वोट की खातिर दूसरों को भड़काने का काम कर रहे हैं. यह कानून का देश है. कानून से काम चलता है और यही काम करेगा.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी को कह देंगे कि यह पहनो, किसी को कह देंगे वह पहनो, लेकिन देश व्यवहार और कानून से चलेगा.

राजस्थान के मंत्री के अकबर को आक्रांता बताए जाने के बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. कांग्रेस ने भारत के महापुरुषों को नेपथ्य में डाल दिया था. अकबर मुगल शासक ही तो था, आक्रांता ही था.