गिरिराज सिंह बोले- जो मुगल और अंग्रेज नहीं कर पाए, वो काम करना चाहते हैं राहुल-ओवैसी, वे भारत को बांटना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. दिल्ली में गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुगल और अंग्रेज जो नहीं कर सके वो राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े टुकड़े गैंग और ओवैसी करना चाहते हैं. वे भारत को बांटना चाहते हैं. वे भारत में गृह युद्ध चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा है. दिल्ली (Delhi) में गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुगल (Mughals) और अंग्रेज जो नहीं कर सके वो राहुल गांधी, कांग्रेस (Congress), टुकड़े टुकड़े गैंग और ओवैसी करना चाहते हैं. वे भारत (India) को बांटना चाहते हैं. वे भारत में गृह युद्ध (Civil War) चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आईएसआई का एजेंडा और राहुल, ओवैसी, ममता बनर्जी की भाषा एक जैसी क्यों है?
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी जी झूठ की खेती ना करें... 2011 में किसकी सरकार थी?? किसने सदन में डिटेंशन कैंप पर 2011 में ये जवाब दिया था ?? यह पढ़कर जवाब दें?? यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.
गिरिराज सिंह का ट्वीट-
दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए लिखा, 'आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं.' गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि देश में ‘डिटेंशन सेंटर’ को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं.