केंद्रीय मंत्री और बिहार (Bihar) के बेगूसरास से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम (Islam) सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है. क्या ईरान (Iran), इंडोनेशिया, मलेशिया (Malaysia) इत्यादि अन्य देश में इस्लाम नहीं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के लिए कारगर उपाय किए हैं?'
दरअसल, असम (Assam) में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया. इस फैसले के तहत एक जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी (Government Jobs) नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें- असम सरकार का बड़ा फैसला, 2021 से दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी.
गिरिराज सिंह का ट्वीट-
बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है ..क्या ईरान इंडोनेशिया मलेशिया इत्यादि अन्य देश में इस्लाम नहीं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किए हैं??
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 29, 2019
असम सरकार के इस फैसले पर बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मुस्लिमों को इस नियम की चिंता नहीं करनी चाहिए, उन्हें तो वैसे भी सरकारी नौकरी से बाहर रखा ही जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी सरकार के दौरान मुस्लिमों की जमकर उपेक्षा की जाती है. वर्तमान सरकार के दौरान सरकारी नौकरी मिलने के उनके आसार वैसे ही ना के बराबर हैं, तो उन्हें दो बच्चों की नीति फॉलो करने की क्या जरूरत है.
वहीं, बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का सवाल हमारे लिए बड़ी चुनौती है. बदरुद्दीन अजमल को समझदारी से बात करनी चाहिए.