गाजीपुर: PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का किया था वादा, लेकिन सिर्फ 800 किसानों को ही मिला फायदा
गाजीपुर में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

गाजीपुर: देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) और गाजीपुर  (Ghazipur) के दौरे पर हैं. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने गाजीपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) की आधारशिला रखी और फिर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक डाक टिकट जारी किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पीएम मोदी ने किसानों से किए गए वादों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला.

गाजीपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक (Karnataka) में किसानों (Farmers)की कर्जमाफी का वादा करके जनता से वोट लिया. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान यहां के लाखों किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बनाने के बाद उसने सिर्फ 800 किसानों को ही फायदा पहुंचाया. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस का यह कैसा खेल है, कैसा धोखा है?

इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने देश के किसानों को बर्बाद किया है और उन्हें कर्जदार बनाया है. आगे उन्होंने कहा कि आनेवाला समय आपका है, आपके बच्चों का है. आपके भविष्य को सुधारने के लिए आपका ये चौकीदार बहुत ईमानदारी से, बहुत लगन के साथ, दिन रात एक कर रहा है और इस चौकीदार की वजह से ही कुछ चोरों की नींद उड़ी हुई है.

बता दें कि गाजीपुर के बाद पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे और उनका यह वाराणसी दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां 21 जनवरी से 'प्रवासी भारतीय दिवस' का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

गौरतलब है वाराणसी में प्रधानमंत्री 'अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान' और 'दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र' देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वे दीनदयाल हस्तकला संकुल में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' नामक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. साथ ही वो बुनकरों और हस्तशिल्पियों से भी मुलाकात करेंगे.