बिहार: मुजफ्फरपुर के होटल से EVM और VVPAT मशीन बरामद, बवाल के बाद डीएम ने दिया जांच का आश्वासन

बिहार के मुजफ्फरपुर के पास स्थित एक होटल से 6 ईवीएम मशीन (EVM) बरामद किया गया है. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने मशीन को अपने कब्जे में लिया.

मुजफ्फरपुर के एक होटल से ईवीएम मशीन बरामद (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट (Muzaffarpur Lok Sabha Seat) पर सोमवार को पांचवें चरण के लिए वोट डाला गया. इस दौरान शहर के पास बने एक होटल से 6 ईवीएम और वीवीपीएटी (EVM,VVPAT) मशीन बरामद किया गया. जिसके बाद विरोधी दल के समर्थकों ने होटल के बाहर जमकर हंगामा मचाया. उनके हंगामा को देख जिले के अधिकारियों ने मशीन को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद लोगो को आश्वासन दिया गया कि होटल से बरामद हुए मशीनों को लेकर जांच करवाई जायेगी.

बरामद मशीनों को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के डीएम अलोक रंजन घोष (Alok Ranjan Ghosh ) ने मीडिया से बात करते हए कहा कि इस लापरवाही को लेकर लेकर विभाग की तरफ से जांच करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले पर कस्टोडियन सेक्टर मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी करते हुए इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर ये EVM होटल में कैसे पहुंचे. हालांकि इसके पहले अलोक रंजन की तरफ से कहा गया था कि चुनाव के दौरान मशीने ख़राब यदि हो जाती है. इसलिए कुछ मशीनों को रिप्लेस करने के लिए होटल पर रखा गया था. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में मां ने डाला अपनी पसंद की पार्टी को वोट तो बेटे ने तोड़ डाली EVM

बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा की सीटें है. इस राज्य में पांच चरण के लिए वोटिंग होने के बाद दो और चरण 12 और 19 मई को मतदान होने है. जिन वोटों की गिनती 23 मई की जाने वाली है.

Share Now

\