लोकसभा चुनाव 2019: लालू परिवार के झगड़े पर BJP ने ली चुटकी, बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ नाइंसाफी का लगाया आरोप
लालू यादव के दोनों बेटे के इस लड़ाई में बीजेपी भी कुद पड़ी है. बीजेपी के नेताओं ने इस झगड़े पर चुटकी लेते हुए आरजेडी में तेज प्रताप यादव के साथ नाइंसाफी होने का आरोप लगाया है.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि बड़े तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) जिसे टिकट देने की मांग किया था छोटे बेटे ने टिकट नहीं दिया. ऐसे में सीटों के बंटवारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. वहीं, दोनों बेटे के इस लड़ाई में बीजेपी भी कूद पड़ी है. बीजेपी के नेताओं ने इस झगड़े पर चुटकी लेते हुए आरजेडी में तेज प्रताप यादव के साथ नाइंसाफी होने का आरोप लगाया है.
बीजेपी के नेताओं ने दोनों बेटे के इस झगड़े का फायदा उठाने की कोशिश की है. बीजेपी प्रवक्त बीजेपी के प्रवक्ता निखिल कुमार का कहना है कि आरजेडी के नेताओं को तेजप्रताप का साथ देना चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके. लेकिन पार्टी में तेजप्रताप की नहीं सुनी जा रही है. छोटा बेटा ही सारे फैसले ले रहा है. निखिल कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ''लालू जी ने अपने परिवार में ही न्याय नहीं किया, सबसे पहले अपने बड़े बेटे को झुनझुना पकड़ा दिया और तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप दी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार महागठबंधन की सीटों का ऐलान, तेजस्वी यादव ने कहा- पाटलिपुत्र से मीसा भारती तो मधेपुरा से शरद यादव लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि तेज प्रताप यादव जहानाबाद, सीट पर उतारे गए आरेजेडी के उम्मीदवारों से नाराज हैं. सारण लोकसभा सीट पर ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिए जाने पर भी तेज प्रताप यादव नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. लेकिन लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप की एक नहीं सुनी. ज्ञात हो कि उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ जिस सीट से वे चुनाव लड़ रही है. उस सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा राम नाईक को चुनाव हरा चुके हैं.