गांधीनगर लोकसभा सीट: लालकृष्ण आडवाणी की पारंपरिक सीट से इस बार अमित शाह आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
अमित शाह (Photo Credit- Twitter)

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 117 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को  मतदान होना है. राजनीतिक अखाड़े में इस बार कई  दिग्गज मैदान में है. इन्हीं दिग्गजों में एक नाम है अमित शाह का. बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. अगर यहां वह जीतते हैं तो दिल्ली की राह उनके लिए आसान हो जाएगी. वहीं कांग्रेस (Congress) ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपने विधायक सी जे चावड़ा ( CJ Chavda) को चुनाव मैदान में उतारा है.

बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) देश की वीवीआईपी सीटों में से एक है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद खास है. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी छह बार सांसद रहे हैं. साल 1991 से लालकृष्ण आडवाणी ( L K Advani) यहां पहली बार चुनाव जीत थे, इसके बाद 1998 से वह लगातार 5 बार चुनाव जीते. आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट पर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरें हैं.

यह भी पढ़ें:- रायगढ़ लोकसभा सीट: क्या इस बार शिवसेना के अनंत गीते को हरा पाएंगे सुनील तटकरे?

कांग्रेस ने गांधीनगर-उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे चावड़ा को मैदान में उतरा हैं. विधायक सी जे चावड़ा ठाकोर समुदाय से आते हैं. यह वर्ग कांग्रेस का मजबूत समर्थक रहा है.

यह भी पढ़ें:- माढा लोकसभा सीट: NCP के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, क्या इस बार खिल पाएगा कमल?

गौरतलब हो कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में गांधीनगर में सर्वाधिक मतदाता हैं जिनकी संख्या 19.21 लाख है. इसमें गांधीनगर उत्तर, कलोल, साणंद, घाटलोदिया, वेजलपुर, नारनपुरा और साबरमती समेत सात विधानसभा क्षेत्र हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में गांधीनगर उत्तर और कलोल सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, बाकी पांच सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं. राज्य में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.