पुणे : पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर (Electronics Engineer) ने कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है. राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा सार्वजनिक करने के बाद कांग्रेस को अपने नए अध्यक्ष पर फैसला करना अभी बाकी है और इसी बीच इस इंजीनियर ने इस पद पर आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है.
पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के बाद सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा अपना इस्तीफा
होसले ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं. पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में है कि किसे नया पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाए और ऐसे में मैं इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं.’’