नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच में बंगाल सुर्खियों में है. ममता के गढ़ में पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित किया. 2019 के इस चुनाव अभियान में पूरे देश ने अपने इस सेवक को भरपूर समर्थन दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लोग विशिष्ट दायित्व निभा रहे हैं. उनका ये सेवक एक मजबूत सरकार बना सके इसके लिए पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि वो बीजेपी को 300 सीटें पार कराएगी. मथुरापुर में ममता (Mamata Banerjee) पर मोदी (PM Modi) ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात-बात में जेल भेज देती हैं. लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है."
पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि बीजेपी पर इस विशेष आशीर्वाद के साथ ही बंगाल की जनता दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब भी समझाने जा रही है. बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं. टीएमसी (TMC) के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है. जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है. उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है. यह भी-लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे, वीडियो वायरल
PM Modi in Mathurapur,WB: TMC goons spread violence, they vandalised statue of Vidyasagar. CCTV cameras were installed there. The way the state govt erased evidences of Narada& Sarada scam, it is trying to remove evidence in the incident. I demand a strict action should be taken. pic.twitter.com/V1lc9fIR9x
— ANI (@ANI) May 16, 2019
PM Modi in Mathurapur,WB: TMC goons spread violence, they vandalised statue of Vidyasagar. CCTV cameras were installed there. The way the state govt erased evidences of Narada& Sarada scam, it is trying to remove evidence in the incident. I demand a strict action should be taken. pic.twitter.com/V1lc9fIR9x
— ANI (@ANI) May 16, 2019
पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि ममता दीदी (Mamata Banerjee) से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है. कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है. कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: EC के आदेश पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- BJP के हाथों बिका हुआ है चुनाव आयोग
Prime Minister Modi in Mathurapur, West Bengal: Didi has resorted to threats, today in the morning I received the threat of being sent to jail. Yesterday I saw in media that didi had threatened to take over BJP's office, she is also threatening to take over homes of BJP workers. pic.twitter.com/TBT7GqgS5h
— ANI (@ANI) May 16, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा, स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा (BJP) के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है.