लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे, वीडियो वायरल
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. बंगाल की धरती इस समय बीजेपी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक रैली में चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. साथ ही ममता (Mamata Banerjee) ने कहा गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है. इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए.

उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) को बीजेपी (Bhartiya Janta Party) का भाई बताते हुए चुनौती दी कि वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं. साथ ही अमित शाह (Amit Shah) और पीएम मोदी (PM Modi) को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: EC के आदेश पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- BJP के हाथों बिका हुआ है चुनाव आयोग

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगे कहा कि 'पिछली रात हमें मालूम चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज की थी ताकि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली के बाद हम कोई रैली न कर सकें. चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है, पहले यह निष्पक्ष था और अब देश में हर कोई कह रहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) बीजेपी को बिक गया है.