मुंबई: फ्री कश्मीर पोस्टर पर राजनीति तेज, किरीट सोमैया ने दर्ज कराई शिकायत, संजय राउत ने दी यह प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सोमैया ने न्यूज एनेंसी ANI को बताया, मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया और संजय राउत (Photo Credit- Facebook)

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया में JNU हिंसा के विरोध में प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' वाले पोस्टर पर राजनीति तेज हो गई है. पूरे मामले में उद्धव सरकार बीजेपी के निशाने पर है. वहीं मुंबई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सोमैया ने न्यूज एनेंसी ANI को बताया, मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों का कहना है वे महिला की तलाश कर रहे हैं. 'फ्री कश्मीर' वाले पोस्टर के लिए महिला के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

किरीट सोमैया ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में लिखा था, "गेट वे ऑफ इंडिया मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी समर्थित जेएनयू प्रदर्शन में फ्री कश्मीर की मांग के बोर्ड दिखे. मुझे विश्वास है ठाकरे सरकार इस पर कोई कारवाई नहीं करेंगी." किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन को शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन प्राप्त था.

यह भी पढ़ें- JNU हिंसा: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया, आजाद मैदान में किया गया शिफ्ट.

किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई-

पूरे मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मैनें अखबारों में पढ़ा है कि फ्री कश्मीर का पोस्टर दिखाने वाले वहां मोबाइल और इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध से आजादी मांग रहे थे. अगर किसी ने कश्मीर की आजादी की बात की है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संजय राउत की प्रतिक्रिया-

बता दें कि जेएनयू में पांच जनवरी रविवार को हुई हिंसा के विरोध में मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच एक छात्रा ने 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर दिखाए. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसी पोस्टर को लेकर बीजेपी 'ठाकरे सरकार' पर हमलावर है.

फ्री कश्मीर पोस्टर पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदर्शन किस बात के लिए? 'फ्री कश्मीर' की नारेबाजी क्यों? मुंबई में हम ऐसे अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय के दो किमी की दूरी पर आजादी गैंग के द्वारा 'फ्री कश्मीर' के नारे लगाए गए. उद्धव जी क्या आप ऐसे नारों को बर्दाश्त करेंगे?'

Share Now

\