JNU हिंसा: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया, आजाद मैदान में किया गया शिफ्ट
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई:- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) परिसर में रविवार की शाम नकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से छात्र-छात्राओं समेत टीचरों पर किए गए हमले का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कॉलेज स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हिंसा (JNU Violence) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा आजाद मैदान की तरफ शिफ्ट किया गया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान DCP (जोन-1) संग्राम सिंह निशंदर (Sangramsingh Nishandar) ने से अपील की कि वे गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान पर शिफ्ट हो जाएं. वहां अपना आंदोलन जारी रखें.

संग्राम सिंह निशंदर ने कहा कि JNU हिंसा के विरोध में छात्रों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर अपना प्रदर्शन जारी रखा है. जिसके कारण यहां पर आने वाले मुंबईकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़के भी जाम हो जाती हैं और आने वाले टूरिस्ट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण हैं कि इन्हें गेटवे ऑफ इंडिया से हटाकर आजाद मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- JNU हिंसा: हिन्दू रक्षा दल ने जेएनयू में छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी ली, वीडियो जारी कर कहा-आगे भी होगी ऐसी कार्रवाई.

बता दें कि दिल्ली में रविवार शाम को JNU में हुई हिंसा के खिलाफ देश भर के कई शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. JNU में हुए हिंसा के विरोध में मुंबई में भी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. JNU कैंपस में छात्रों की पिटाई की खबर के देश के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही रविवार रात से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस विरोध प्रदर्शन में अलग-अलग कॉलेज के छात्र शामिल हैं.

गौरतलब हो कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों ने जहां हाथ में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बांद्रा के कार्टर रोड (Carter Road, Bandra) में जेएनू हिंसा को लेकर आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में अनुराग कश्यप- राहुल बोस, दिया मिर्ज़ा समेत कई कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सितारों में नुराग कश्यप- राहुल बोस, दिया मिर्ज़ा के अवाला तापसी पन्नू, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता राहुल बोस, अभिनेत्री गौहर खान, जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, निर्देशक वासन बाला, हंसल मेहता, फिल्मकार जोया अख्तर और गीतकार स्वानंद किरकिरे भी शामिल हुए.