पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार से उनकी हालात बेहद खराब हो गई थी. शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती एम्स पहुंची थीं. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उनका डायलिसिस किया गया था. बता दें कि जेटली 9 अगस्त से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे. एम्स में उन्हें देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेता गए थे.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार खराब होती जा रही थी. AIIMS में भर्ती होने के बाद भी जेटली की हालात नाजुक बनी हुई थी. उन्हें पहले ICU में रखा गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें ईसीएमओ में रखा गया. जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (Life Support) में रखा गया था.
यह भी पढ़ें- थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, अरुण जेटली की लेंगे जगह.
नहीं रहे अरुण जेटली-
Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS pic.twitter.com/OTDwN7sM0w
— ANI (@ANI) August 24, 2019
मई 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी हुई थी. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.