नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) राज्यसभा में सदन के नेता होंगे. बताना चाहते है कि गहलोत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह लेंगे. जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था. गहलोत (Thawar Chand Gehlot) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गहलोत बीजेपी के प्रमुख दलित नेता हैं.
2014 में पीएम मोदी (PM Modi) के पहले कार्यकाल में भी गहलोत को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी ही मिली थ. गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा गांव में हुआ था. यह भी पढ़े-जनरल कोटा बिलः 10 फीसदी आरक्षण पर लोकसभा में शाम 5 बजे होगी बहस, विपक्षियों से बातचीत में जुटी सरकार
Thawar Chand Gehlot has been appointed as the Leader of the House (Rajya Sabha). (File pic) pic.twitter.com/iNg2l0VcBc
— ANI (@ANI) June 11, 2019
बता दें कि थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot), पीएम मोदी (PM Modi) के काफी करीबी लोगों में से एक हैं. वहीं थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) अनुसूचित जाति से आने वाले बड़े चेहरों में से एक हैं. गुजरात में उन्हें बीजेपी के केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किया था.
ज्ञात हो कि थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) 1996 से 2009 के दौरान शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद रहे. 2012 में थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को राज्यसभा सदस्य चुना गया. 2018 में गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को दोबारा राज्यसभा के लिए चुना गया. राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल 2024 में खत्म होगा.