लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव को झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल
अखिलेश यादव (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई वकील रविवार को हृदय लाल मौर्य की अगुवाई में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसके अलावा ललितपुर के पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा के नेतृत्व में जगदीश कुशवाहा (पूर्व जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज) सहित झांसी और ललितपुर के तमाम लोगों ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं जौनपुर जनपद के प्रमोद कुमार मौर्य अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. सभी लोग समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की उपस्थिति में सपा में शामिल हुए.

इस अवसर पर नागेंद्र सिंह पटेल सांसद, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, आर.पी. निरंजन, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, सदस्य विधान परिषद अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मान सिंह, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अंबेडकर और पूर्व चेयरमैन रमेश खटिक उपस्थित रहे.