महाराष्ट्र, 19 दिसंबर: शिवसेना नेता और पूर्व सांसद मोहन रावले (Mohan Rawale) का निधन हो गया है. उनको शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का करीबी सहयोगी माना जाता था. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया. मोहन रावले का जन्म मुंबई के पराल इलाके में हुआ था. उन्होंने इस क्षेत्र में शिवसेना को खड़ा करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. वह पांच बार दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. बता दें कि पिछले हफ्ते उनका 72वां जन्मदिन था. गोवा में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'मोहन राव चले गए...कडवट शिव सैनिक. मोहन राव जिन्होंने शिवसेना के कई आंदोलन में अपना खून बहाया था, हमनें कभी नही सोचा था कि वह अचानक चले जाएंगे. उनकी पहचान 'पैरल ब्रांड' शिव सैनिक के रूप में होती है. मोहन पांच बार सांसद बने. लेकिन अंत में वह सभी के लिए मोहन ही बने रहें. विनम्र श्रद्धांजलि...
मोहन रावले गेले.
कडवट शिवसैनिक..दिलदार दोस्त. शिवसेनेच्या अनेक आंदोलनात रक्त सांडलेले मोहन रावले अचानक सोडून जातील असे वाटले नव्ह्ते.
"परळ ब्रँड "शिवसैनिक हीच त्याची ओळख. मोहन पाच वेळा खासदार झाला. पण अखेरपर्यंत तो सगळ्यांसाठी मोहनच राहीला
विनम्र श्रद्धांजली... pic.twitter.com/cnVZzzmIKO
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 19, 2020
मोहन रावले अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थें. वह 1979-84 के शुरुआत में भारतीय विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष थे और 1991 से 2009 तक लगातार पांच बार सांसद चुने गए. शिवसेना पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेतृत्व पर करने को लेकर उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बाद में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए लेकिन, जल्द ही उन्होंने शिवसेना को जॉइन कर लिया.