पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के चलते AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की समस्या के बाद एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में रखा गया है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की समस्या के बाद एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व पीएम को शाम 8 बजकर 45 मिनट पर AIIMS में भर्ती कराया गया है. उन्हें AIIMS के कार्डियक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं.

87 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह पिछले कई सालों से दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं. उम्र  संबंधित बीमारियों के कारण,  वे 2014 में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद सक्रिय राजनीति से भी पीछे हट गए थे. हालांकि, वह राज्यसभा सांसद बने रहे और नियमित रूप से संसदीय सत्रों में भाग लेते रहे. मालूम हो कि 2009 में AIIMS में ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बाइपास सर्जरी हुई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी-

प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का कार्यकाल 2004 से 2014 तक रहा. तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त होने के बाद वे राजनीतिक रूप से1991 से कांग्रेस से जुड़े थे. पूर्व प्रधानमंत्री को भारत में उदारवादी अर्थव्यवस्था का जनक माना जाता है.

1998 से 2004 के बीच, डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया. अपने शासनकाल के समाप्त होने के बाद, मनमोहन सिंह ने वित्त से संबंधित संसदीय समितियों का नेतृत्व किया. वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के सबसे गंभीर आलोचकों में से थे, उन्होंने इसे "वैध लूट और संगठित लूट" कहा था.

Share Now

\