महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- अर्थव्यवस्था गिर रही है और सरकार कश्मीर को लेकर व्यस्त

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि केंद्र कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसलिए काई भी अर्थव्यवस्था पर नजर नहीं रख रहा है. साथ ही केंद्र सरकार से जीडीपी वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचने पर पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की योजना के बारे में सवाल किया.

पृथ्वीराज चव्हाण (Photo Credits: Twitter)

पुणे : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने शनिवार को कहा कि केंद्र कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसलिए काई भी अर्थव्यवस्था पर नजर नहीं रख रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से जीडीपी वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचने पर पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की योजना के बारे में सवाल किया.

चह्वाण ने कहा, ‘‘वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचना हैरान करने वाला है. अगर आप पिछली पांच तिमाहियों पर नजर डाले तो पिछले साल इस दारौन जीडीपी आठ फीसदी थी और फिर यह गिरकर सात प्रतिशत, 6.6 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और आखिरकार अब पांच प्रतिशत पर आ गई. यह गिरावट तेजी से हुई.’’

Share Now

\