पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत बिगड़ी: एम्स सूत्रों का दावा

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई। एम्स के सूत्रों ने यह जानकारी दी. जेटली (Arun Jaitley) को सांस लेने में तकलीफ नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका गुरुवार को डायलसिस किया गया था.

अरुण जेटली (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई. एम्स के सूत्रों ने यह जानकारी दी. जेटली (Arun Jaitley)  को सांस लेने में तकलीफ नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका गुरुवार को डायलसिस किया गया था.

शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (Uma Bharti) ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली (Arun Jaitley) के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचकर जेटली (Arun Jaitley) का हालचाल ले चुके हैं. यह भी पढ़े-अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, AIIMS में दिया जा रहा है ECMO और IABP सपोर्ट

बता दें कि बीजेपी वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे.

गौरतलब है कि मई 2018 में जेटली (Arun Jaitley) का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी हुई थी. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.

(IANS इनपुट के साथ)

Share Now

\