हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- सूबे में मुकाबला सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस में
हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है और इसमें कांग्रेस विजयी होगी. हुड्डा ने अपने गृहनगर में मीडियाकर्मियों से कहा प्रदेश में जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और हरियाणा के बीच है और कांग्रेस जीतेगी.
चंडीगढ़: हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने सोमवार को कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है और इसमें कांग्रेस विजयी होगी. हुड्डा ने अपने गृहनगर में मीडियाकर्मियों से कहा, "प्रदेश में जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और हरियाणा के बीच है और कांग्रेस जीतेगी."
विपक्ष के नेता हुड्डा रोहतक जिला में अपने गढ़ गढ़ी सांपला-किलोई से फिर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हुड्डा को लगता है कि राज्य में भारी बेरोजगारी के कारण कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा से आगे है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्डा आज भरेंगे नामांकन पत्र
अनुमान के अनुसार राष्ट्रीय बेरोजगारी औसत 8.4 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में 28.7 प्रतिशत बेरोजगारी है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 1.83 करोड़ मतदाता सोमवार को हो रहे मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.