Video: आजम खान के समर्थन में उतरे मांझी, बोले- उनके बयान को देखने का नजरिया गलत, भाई-बहन और मां-बेटे के Kiss को लेकर कही ये बात
बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा सांसद आजम खान की चौतरफा निंदा हो रही है और उनसे मांफी मांगने की मांग की जा रही है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उनके बचाव में उतर आए है. उन्होंने भाई-बहन और मां-बेटे के किस का उदाहरण देते हुए आजम खान का बचाव किया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) द्वारा लोकसभा (Lok Sabha) में भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी (Rama Devi) पर की गई अभद्र टिप्पणी पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पक्ष और विपक्ष के नेता आजम खान के बयान की निंदा कर रहे हैं. कई पार्टियों की महिला सांसदों ने भी सदन में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से एक्शन लेने की मांग की. एक ओर जहां आजम खान के बयान की हो रही है और उनसे मांफी मांगने के लिए कहा जा रहा है, तो वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Bihar CM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के मुखिया जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manhji) आजम खान के बचाव में उतर पड़े हैं.
जीतन राम मांझी ने आजम खान के बयान को गुड सेंस में कही बात बताया है. उन्होंने आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि अगर भाई-बहन मिलते हैं और एक-दूसरे को किस (Kiss) करते हैं तो क्या हम उसे सेक्स (Sex) कहेंगे. अगर एक मां अपने बेटे को और बेटा अपनी मां को किस करता है तो क्या उसे भी सेक्स कहा जाएगा.
जीतन मांझी ने किया आजम खान का बचाव-
इस तरह के उदाहरण पेश करते हुए मांझी ने कहा कि आजम खान के बयान को गलत नजरिए से देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आजम खान ने जिन्हें बहन कहा, उन्हें ठेस पहुंची है तो आजम खान को बहन (रमा देवी) से मांफी मांग लेनी चाहिए, लेकिन इस्तीफा न दें. यह भी पढ़ें: आजम खान को मांगनी पड़ेगी माफी, लोकसभा स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला: रिपोर्ट
गौरतलब है 26 जुलाई (गुरुवार) को तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर चर्चा के दौरान आजम खान (Azam Khan) ने स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी चौतरफा निंदा की जा रही है. इस विवादित बयान बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने भी आजम खान की निंदा की है. वहीं रमा देवी ने भी साफ तौर पर यह कहा है कि आजम खान माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा न आएं.