गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी. 86 साल के गोगोई पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. इससे पहले सोमवार सुबह जानकारी सामने आई थी कि तरुण गोगोई की हालत बेहद नाजुक है. उनकी देख भाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत "बेहद, बेहद नाजुक" है. 84 वर्षीय तरुण गोगोई का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (Gauhati Medical College Hospital) में इलाज चल रहा था.
गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. इसके बाद पूर्व सीएम को 2 नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था.
ANI अपडेट:
Former Assam CM and Congress leader Tarun Gogoi ( in file photo) passes away in Guwahati, announces state health minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/UBn3AS2CEF
— ANI (@ANI) November 23, 2020
गोगोई की देख भाल कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उनके विभिन्न अंगों के काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पूर्व सीएम गोगोई के बेटे के साथ जीएमसीएच में मौजूद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने इससे पहले कहा था, ''पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.''
सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डायलिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है. ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए.