J&K Assembly Election 2024: 'इतिहास में पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छीना गया', जम्मू कश्मीर में बोले राहुल गांधी (Watch Video)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामबन में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामबन में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है. केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया. एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा, क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति और सबकुछ आपसे छीना जा रहा है.
''1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई. हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में जो राजा बनकर बैठे हैं, उनका नाम एलजी है.''
इतिहास में पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छीना गया: राहुल गांधी
'इंडिया गठबंधन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएगा'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती. वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो जाएं और फिर राज्य के दर्जे पर बात हो. भाजपा चाहे या न चाहे, इंडिया गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा.